11HSPO15 बैडमिंटन में प्रियंका ने बाजी मारी, चार सौ मीटर दौड़ में पलक रही अव्वल
लखनऊ, 11 मार्च (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया 10 का दम प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया। इसमें 10 खेलों की प्रतियोगिताएं हुईं। समापन समारोह के अवसर पर अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल मौजूद रहे।
बैडमिंटन एकल में प्रियंका, बैडमिंटन डबल में शगुन गुप्ता और मंशा, भारोत्तलन 40 किग्रा में अरुणधती, 45 किग्रा भार वर्ग में संध्या यादव, 49 किग्रा भार वर्ग में नेहा, 55 किग्रा भार वर्ग में एक्जेंडर, 59 किग्रा भार वर्ग में शगुन, 64 किग्रा भार वर्ग में पावनी, 71 किग्रा भार वर्ग में अदिती वर्मा, 81 किग्रा भारोत्तोलन में प्रीती अव्वल रहीं। वहीं 400 मीटर दौड़ में पलक चित्रांशी, 200 मीटर दौड़ में अमृता कनौजिया, 800 मीटर दौड़ में शीतल श्रीवास्तव, 100 मीटर दौड़ में आस्था वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। लम्बी कूद में दीपा यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया।