इंदौर: कांग्रेस नेता ने मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कहे अपशब्द, भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

Share

10HREG220 इंदौर: कांग्रेस नेता ने मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कहे अपशब्द, भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर, 10 मार्च (हि.स.)। चुनावी साल में राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे को घेरने और आरोप प्रत्यारोप में इतने मशगूल है कि आपत्तिजनक प्रतिक्रिया देने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही मामला इंदौर में सामने आया है, जहां केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आयोजित धरना विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। मामले का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा आक्रामक हो गई है और कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल केन्द्र सरकार की नीतियों के साथ ही एलआईसी और एसबीआई बैंक के खाताधारकों के पैसे अडानी ग्रुप में सरकार के दबाव में लगाने से हुए नुकसान के विरोध में कांग्रेस मुखर है। इसके लिए इंदौर शहर के सत्य साईं चौराहा पर शुक्रवार सुबह कांग्रेसियों द्वारा इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल ने सभा मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कह दिए।इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री को लालची तक बता दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों खासकर लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर निशाना साधा। पटेल ने कहा- अगर आप गौर से सीएम का चेहरा देखेंगे तो आपको लालच नजर आएगा। इस दौरान कांग्रेसी नेता चिंटू चौकसे, राजू भदोरिया सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां मौजूद थे।इसके बाद अपशब्द सुनते ही कांग्रेसियों ने पटेल को वहां से रवाना कर दिया। इस आपत्तिजनक शब्द के बाद कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल भी मौके से नदारद हो गए। इस दौरान वहां मौजूद मीडिया के कैमरों में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। हालांकि कार्यक्रम के आयोजन चिंटू चौकसे इस मामले में अब सफाइ दे रहे हैं और उनका मानना है कि किसी भी स्तर पर अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए। कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई वैचारिक है। इस पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किसी भी स्तर पर नहीं होना चाहिए।

भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा आक्रामक मूड में है और कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा इंदौर में कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल ने मुख्यमंत्री जी के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इन पर कड़ी कार्रवाई हो। कांग्रेस के नेता लगातार मोदी जी से लेकर शिवराज जी के बारे में अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस स्पष्ट करे कि वो ऐसे नेताओं के बयान से सहमत है क्या ?