10HREG324 शिवपुरी के राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए टाईगर
– नेशनल पार्क में बाद्यो के आने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी होगी शिवपुरी की पहचान- सीएम शिवराज
शिवपुरी, 10 मार्च (हि.स.)। शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में दो टाइगर छोड़ गए। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, सांसद केपी यादव, वन मंत्री विजय शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद रहे। शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर छोड़े जाने के बाद स्थानीय पोलो ग्राउंड मैदान पर एक आम सभा हुई। जिसमें लाडली बहना योजना और पर्यटन संवर्धन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शिवपुरी में नेशनल पार्क में टाइगर आने के बाद अब इस क्षेत्र में पर्यटन का विस्तार होगा, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाद्य प्रोजेक्ट के तहत बाद्यो के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ अद्योसंरचना के कार्य भी किए जाएगें। साथ ही बाद्य परियोजना के तहत गाइडों, होटल एवं टैक्सी संचालकों आदि लोगों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ होम स्टे को भी बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे बाहर से आने वाले सैलानियों को प्राकृतिक एवं खुले वातावरण में बाद्यो एवं वन्य प्राणियां का खुले में दर्शन करने का अवसर भी मिलेगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश के लिए बड़ी खुशी की बात है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व में कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़े गए। जबकि शिवपुरी के नेशनल पार्क में आज दो बाद्य छोड़े गए है। पूर्व में पन्ना नेशनल पार्क में भी बाद्य छोड़े गए है।
मोदी व शिवराज की सिंधिया ने की तारीफ-
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी में टाइगर लाने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को है। इन दोनों ही नेताओं के प्रयासों से शिवपुरी में जल्द से जल्द टाईगर आ सके। 27 साल पहले इस राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर थे लेकिन किसी कारणवश यह नेशनल पार्क टाइगर विहीन हो गया लेकिन अब यहां पर टाइगर आ जाने से पर्यटन के क्षेत्र में विस्तार होगा, देसी- विदेशी पर्यटक यहां आएंगे इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि शिवपुरी सहित अंचल के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने के साथ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि उनके पूज्य पिताजी स्व.माधवराव सिंधिया की जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से आज माधव नेशनल पार्क में पुन: बाद्यो को विस्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में माधव नेशनल पार्क में तीन बाद्य और लाए जाएगें। श्री सिंधिया ने कहा कि बाद्यो के आने से जहां पर्यावरण संतुलित होगा वही स्थानीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जिससे क्षेत्र की आर्थिक संपन्नता भी बढ़ेगी।
टूरिस्ट गाइडों को किया जाएगा प्रशिक्षित –
वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि स्वसहायता के माध्यम से स्थानीय लोगों को चार टैक्सियां उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे सैलानियों को नेशनल पार्क का भ्रमण कराया जा सकेगा। इसके साथ-साथ टूरिस्ट गाइड के रूप में भी स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि सैलानियों के आने से स्थानीय होटलों के साथ-साथ होम स्टे माध्यम से भी रोजगार बढ़ेगा।