राजगढ़ः विधायक ने नुकसान की भरपाई के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र

Share

07HREG229 राजगढ़ः विधायक ने नुकसान की भरपाई के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र

राजगढ़, 7 मार्च (हि.स.)। ब्यावरा कांग्रेस विधायक रामचंद्र दांगी ने मंगलवार को दूरलाखेड़ी, आंदलहेड़ा, आमलियाहाट सहित अन्य गांवों में पहुंचकर असमय हुई बारिश से फसलों के नुकसान का जायजा लिया साथ ही कलेक्टर हर्ष दीक्षित को पत्र लिखकर मुआवजा प्रदान करने की मांग की। विधायक श्री दांगी ने ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पीपलहेला, दूरला तालोड़ी, बारवां, आंदलहेड़ा, आमलियाहाट सहित अन्य गांवों में पहुंचकर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया और निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की। विधायक श्री दांगी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया कि उक्त गांवों में बारिश व आंधी-तूफान से खेतों में खड़ी रबी की फसलें बर्बाद हो गई है, जिसमें गेहूं, चना, धनिया खेतों में आड़े पड़ गए व खराब हो गए है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के समस्त ग्रामों को सर्वे करवाकर किसानों को हुई क्षति का मुआवजा प्रदान किया जाए।