ऑटो चालक को चाकू मार कर दी हत्या और बिठा दिया सीट पर

Share

03HREG416 ऑटो चालक को चाकू मार कर दी हत्या और बिठा दिया सीट पर

– खजनी थाना क्षेत्र बेलभदरा गांव में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या

गोरखपुर, 03 मार्च (हि.स.)। गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र बेलभदरा गांव में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को ऑटो में शव मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार राम सिंह यादव (35) पुत्र बुधराम यादव ऑटो चलाकर अपना जीवन यापन करता था। रोज की तरह बृहस्पतिवार सुबह ऑटो लेकर गोरखपुर के लिए गया था। रात दस बजे तक घर नहीं पहुंचा तो घर वालों को चिंता हुई। राम सिंह के नंबर पर फोन किया गया तो उसका मोबाइल बंद आ रहा था। परिवार वाले समझे सवारी लेकर कही गए होंगे। आमतौर पर दूसरे दिन घर आ जाते हैं। इसके बाद शुक्रवार को गांव के कुछ लोगों ने गांव के पश्चिम छोर पर राम सिंह का ऑटो देखा। ऑटो में चालक सीट पर बैठा हुआ था, लेकिन काफी देर तक उसमें कोई हलचल नहीं हुई तब वे ऑटो के पास पहुंचे।

वहां पहुंचे ग्रामीणों ने चालक को बुलाया। जब कोई उत्तर नहीं मिला तब हिलाकर देखा। इ स दौरान उन्हें मालूम चला कि चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है और उसे सीट पर बैठा दिया गया है। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजन भी दहाड़ें मारने लगे। फिर, गांव वालों ने इसकी जानकारी 112 व खजनी पुलिस को दी। क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष खजनी संजय कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था बनाई।

कहते हैं सीओ

क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की नाभी पर चाकू से वार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।