लग्जरी कार से शराब ढो रहे आरोपित को पुलिस ने दबोचा

Share

02HREG173 लग्जरी कार से शराब ढो रहे आरोपित को पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार, 02 मार्च (हि.स.)। बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को कार से अवैध शराब लाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित की कार को सीज कर उसका चालान कर दिया।

बहादराबाद पुलिस बेगमपुर गेट के पास चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम को स्विफ्ट डिजायर आती दिखायी दी। पुलिस ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी से 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गाड़ी चालक शराब के सम्बन्ध में काेई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस ने वाहन चालक लोकेश उर्फ छोटू निवासी ग्राम नल्हेडा थाना नकूड जिला सहारनपुर उ.प्र. हाल पता डिफेस कालोनी कोतवाली रुडकी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को सीज कर दिया है।