रतलाम: अभिभाषक पर हुए हमले को लेेकर अभिभाषक संघ ने ज्ञापन दिया

Share

01HREG297 रतलाम: अभिभाषक पर हुए हमले को लेेकर अभिभाषक संघ ने ज्ञापन दिया

रतलाम, 1 मार्च (हि.स.)। अभिभाषक संघ के सदस्य वीरेन्द्र शर्मा पर असामाजिक तत्वों द्वारा घर में घुसकर की गई मारपीट किए जाने केे विरोध में संघ अध्यक्ष अभय शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को राज्यपाल के नाम जिलाधीश, जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया।

अभिभाषक संघ सहसचिव योगेश शर्मा ने बताया कि 28 फरवरी को अभिभाषक संघ के सदस्य वीरेंद्र कुमार शर्मा पर सुबह 9 बजे के लगभग असामाजिक तत्व द्वारा घर में घुसकर मारपीट कर उन्हें गंभीर चोट पहुंचार्ई। इससे अभिभाषकों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आज कार्य से विरत रहे एवं कल 2 मार्च भी कार्य से विरत रहेंगे।

वरिष्ठ अभिभाषक सुनील पारीख ने बताया कि कमलनाथ सरकार एवं वर्तमान सरकार ने अपने घोषणा पत्रों में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की घोषणा की थी जिसे आज पर्यन्त तक लागू नहीं किया गया है जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। आए दिन वकीलों पर हमले होते रहते है मुख्यमंत्री को तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए पहल करना चाहिए।