28HREG381 स्वास्थ्य सुविधाओं और परिसर में स्थापित हैपीनेस सेंटर की विशेषताओं को सुदृढ़ता से करें प्रस्तुत : आनंदीबेन पटेल
– राज्यपाल ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के नैक हेतु मूल्यांकन प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की
लखनऊ, 28 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के नैक हेतु मूल्यांकन के लिए तैयार प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की। विविध बिंदुओं पर आवश्यक सुधार के निर्देश के साथ राज्यपाल ने प्रस्तुतिकरण को सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अपने परिसर तथा गोद लिए गाोवों तथा अन्य स्थानों पर कैम्प लगाकर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं परिसर में स्थापित हैप्पीनेस सेंटर की प्रमुख विशेषताओं को सुदृढ़ता से प्रस्तुत करने को कहा। उन्होेंने प्रस्तुतिकरण में विश्वविद्यालय की विविध गतिविधियों के छूटे हुए उल्लेखों को भी स्मरण कराया और उन्हें भी प्रमुखता से एसएसआर में अंकित करने को कहा।
प्रस्तुतिकरण के दौरान राज्यपाल ने निर्देश दिया कि नैक तैयारियों की सभी बैठकें विश्वविद्यालय के कार्यों तथा शिक्षण कार्य के उपरांत ही की जाएं। उन्होंने प्रस्तुतिकरण में विषयों को सुसम्बद्ध और प्रजेन्टेबुल बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन हेतु पियर टीम के अवलोकन के समय प्रस्तुतिकरण में किसी भी कमेटी सदस्य को भ्रम की स्थिति न हो। जिस बिंदु पर प्रस्तुतिकरण दिया जा रहा हो, उससे सम्बन्धित सभी विवरण गतिविधियों के पत्र, फोटो हाइपर लिंक से सम्बद्ध रखे जाए। उन्होंने हाइपर लिंक्स को सुदृढ़ बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि विवरण अवलोकन हेतु हाइपर लिंक क्लिक करते समय विवरण तत्काल अवलोकन के लिए प्रदर्शित हो।
बिंदुवार समीक्षा के दौरान राज्यपाल ने लाइब्रेरी खोलने की समय-सीमा बढ़ाने, प्रयोगशालाओं को 24 घंटे खोलने, पुस्तकालय में क्षेत्रीय भाषा की पुस्तकों को शामिल करने, छात्रावास में ‘छात्रावास-पासपोर्ट‘ व्यवस्था, शोध ग्रन्थों को शत-प्रतिशत शोध गंगा पर अपलोड करने, दीक्षांत समारोह के दौरान डिजी लॉकर में डिग्री अपलोड का प्रत्यक्ष प्रदर्शन दर्शाने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षणगण भी अपने विद्यार्थी जीवन की अभिरूचियों का विस्तार करें और विश्वविद्यालय में अपनी रूचियों के अनुसार गतिविधियां संचालित करें।
बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा राजभवन पंकज जॉनी, विश्वविद्यालय द्वारा गठित टीम के सदस्य तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।