सरकारी राशन में प्लास्टिक के चावल निकलने का आरोप

Share

28HREG98 सरकारी राशन में प्लास्टिक के चावल निकलने का आरोप

औरैया, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले के अछल्दा विकासखंड क्षेत्र के गांव ऐली में अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन के तहत दिए गए चावलों में प्लास्टिक के चावलों की मिलावट की गई है।

रुरुगंज चौकी क्षेत्र के ऐली गांव के संदीप, देवेद्र, विक्रांत, छोटे, सोनू, निशादेवी, वीनू पम्मी, सीमा आदि लोगों का कहना है कि वे सरकारी राशन की दुकान से बीते रविवार को चावल लेकर आए थे। महिला सीमा ने बताया कि मंगलवार की सुबह चावल पकाने के पूर्व चावल बिन कर साफ करने लगीं, तो उसमें भिन्न चावल दिखाई दिया, जो सफेद और उससे मोटा था। शक होने पर चावल के दाने को दांतों के बीच रखा तो उसमें कुछ अलग से अंतर लगा और वह फट गया। उसे सिल पर पिसा तो वह पिसा नहीं। उसने पांच किलो चावल में सौ ग्राम तक प्लास्टिक के दाने वाला चावल निकला। इसके बाद चावलों को देखा गया तो वे प्लास्टिक के दाने थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन के तहत दिए जा रहे चावलों में प्लास्टिक के चावलों की मिलावट कर कोटेदार द्वारा दिया जा रहा है।

मामले में ऐली गांव के सरकारी राशन डीलर मुस्तकीम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो सरकारी चावल आया है वही वितरण किया जा रहा है इसमें क्या कमी है इसकी जानकारी नहीं है।

इस संबंध में बिधूना उपजिलाधिकारी लवगीत कौर से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। मामला संज्ञान में आने पर जांच की जाएगी।