28HREG131 विद्युत विभाग की लापरवाही पड़ रही भारी, सुंदरीकरण योजना कार्य ठप
– एक करोड़ की लागत से होनी है कुशीनगर गांधी चौक का सुंदरीकरण
कुशीनगर, 28 फरवरी (हि.स.)। लगभग आठ माह पूर्व बनी नगरपालिका की गांधी चौक सुंदरीकरण योजना विद्युत विभाग की लापरवाही से आगे नहीं बढ़ पा रही है। जबकि नगरपालिका ने विद्युत लाइन शिफ्टिंग के लिए 14 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया है। शिफ्टिंग का कार्य न होने से सुंदरीकरण योजना पर नगरपालिका व कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (कसाडा) हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
सुंदरीकरण योजना रोडवेज से शुरू होकर गांधी चौक होते हुए अमिय त्रिपाठी चौक तक के लिए बनी है। जिसके लिए विद्युत लाइन व पोल उखाड़कर दूसरी तरफ करना अनिवार्य है। यह कार्य हो जाने के बाद नगरपालिका व कसाडा संयुक्त रूप से 88 लाख की लागत से टू लेन सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर, पाथ-वे, विक्टोरियन लाइट, स्ट्रीट व नियॉन लाइट, शोभाकार पौधे आदि के कार्य शुरू किए जाते। कार्य पूर्ण होने के बाद यातायात व्यवस्थित होता ही सड़क व चौक की खूबसूरती देखते बनती। इस कार्य में लाइन शिफ्टिंग बड़ी बाधा थी। विद्युत विभाग स्वयं के खर्च पर शिफ्टिंग का कार्य करने को तैयार नहीं था। जिस पर नगरपालिका ने शिफ्टिंग के लिए भी डीएम से बजट स्वीकृत कराकर 14 लाख का भुगतान कर दिया। सड़क से पटरी दुकानदारों को भी हटा दिया गया। शिफ्टिंग का भुगतान हुए एक माह से ऊपर हो गए किंतु विद्युत विभाग ने अब तक कार्य नहीं शुरू किया। जिससे नगरपालिका व कसाडा भी सुंदरीकरण कार्य शुरू नहीं कर पा रहा है। कार्य न होने से लोग समस्याओं का सामना कर ही रहे हैं, प्रशासन की भी भद्द पिट रही है।
इस सम्बंध में एसडीएम कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यालय से विद्युत विभाग को स्वीकृति मिलने में देरी के कारण विलम्ब हो रहा है।