वेल्डिंग करते समय स्कूटी जल कर हुई राख

Share

28HCRI17 वेल्डिंग करते समय स्कूटी जल कर हुई राख

देवरिया 28 फरवरी ( हि . स . ) । सदर कोतवाली क्षेत्र में आज अचानक एक स्कूटी में वेल्डिंग करते समय आग लग गई । घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया ।

सदर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान मंदिर के रहने वाले डाॅ . कुमार गौरव मालवीय नगर पालिका रोड पर अपने स्कूटी में वेल्डिंग करा रहे थे। अचानक स्कूटी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई । घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचगई और आग पर काबू पाया ।आग बुझाने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली ।वहीं घटना में स्कूटी जलकर खाक हो गई ।