जिलाधिकारी ने वरुणा कॉरिडोर हिदायत नगर नक्खीघाट का किया निरीक्षण

Share

22HREG412 जिलाधिकारी ने वरुणा कॉरिडोर हिदायत नगर नक्खीघाट का किया निरीक्षण

-अफसरों को दिया दिशा निर्देश,जल कल से सीवर लाइन के प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा

वाराणसी, 22 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी एस राजलिंगम बुधवार को वरुणा कॉरिडोर के हिदायत नगर नक्खीघाट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी उस स्थान पर गये जहां चार साल की बच्ची जाम हुए सीवर के फैले पानी में डूब गयी थी। जिलाधिकारी ने मौके का निरीक्षण करने के बाद सिंचाई विभाग,जल संस्थान, गंगा प्रदूषण, बन्धी प्रखण्ड व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को बुलवाया तथा फैले हुए सीवर के पानी की समस्या का कारण जाना । इसके बाद उन्होंने महाप्रबंधक जल कल से सीवर लाइन के प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा ।

जिलाधिकारी ने जाम एवं क्षतिग्रस्त सीवर के साथ साथ सभी सीवर लाइनों को गंगा प्रदूषण के विशेषज्ञ के सहयोग से मरम्मत कराने के लिए विस्तृत परियोजना का इस्टीमेट बनाने को कहा। समाचार पत्रों में इस हादसे की खबर छपने के बाद इसे संज्ञान लेकर मौक पर पहुंचे जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारी को घटना स्थल के आसपास की बस्ती में फैली गन्दगी की सफाई कराने का निर्देश भी दिया।

बताते चले,नक्खी घाट निवासी मोहम्मद अफजल की चार वर्षीय पुत्री एलिना परवीन बीते सोमवार की दोपहर दो बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई। परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने जैतपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस बच्ची के खोजबीन में जुटी हुई थी। इसी दौरान मंगलवार को क्षेत्रीय लोगों ने बालिका का शव नाले में उतराया देखा। इसकी सूचना तत्काल परिजनों और पुलिस को दी। संभावना जताई गई कि खेलते समय नाले में गिरने से बालिका की मौत हुई होगी।