22HREG421 प्रदेश की छवि बदल देगा योगी का बजट
गाजियाबाद, 22 फरवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बुधवार को पेश किए बजट पर विशेषज्ञों व राजनीतिक दलों के नेताओं ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। किसी ने बजट को विकासपरक बताया है तो किया ने इसके उलट कहा है। प्रस्तुत है प्रतिक्रिया::
यूपी की छवि बदल देगा यह बजट:
आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजट पेश किया गया, ये बजट यू पी की स्थिति के साथ साथ छवि को भी बदल देगा।
ये बजट हर प्रकार से सभी वर्गो के लिए कुछ ना कुछ प्रावधान लेकर आया है। नए रोजगार के अवसर, कन्या सुमंगलम योजना, डिफेंस, चिकित्सा के साथ सभी महत्वपूर्ण कार्यों के लिए योजनाओं को प्रस्तुत किया गया
।आलोक गर्ग: सदस्य नेशनल एक्सचेंज
-बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
योगी सरकार 2.0 के इस दूसरे बजट में यूपी में बढ़ते निवेश और सुधर रही कानून-व्यवस्था, बढ़ती विकास दर के साथ ही घटती बेरोजगारी दर से किसान, युवाओं, महिलाओं, अधिवक्ताओं और गरीबों को साधने के साथ-साथ रोजगार बढ़ाने और विकास के लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पूर्वाचल एक्सप्रेस वे और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के किनारे 6 स्थानों पर औद्योगिक निर्माण संकुल बनने प्रस्तावित हैं। जिससे लगभग पांच लाख रोजगार सृजित होंगे।14 नए मेडिकल कॉलेज खुलने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार होगा। उप्र स्टार्टअप नीति-2020 के अन्तर्गत कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ऊर्जा, खादी, शिक्षा, पर्यटन, परिवहन आदि क्षेत्रों में स्टार्टअप को बढ़ावा दिये जाने से भी प्रदेश में विकास और रोजगार बढ़ेगा। युवा अधिवक्ताओं के लिए आर्थिक सहायता युवा अधिवक्ताओं को कार्य के शुरुआती 3 वर्षों के लिए किताब एवं पत्रिका क्रय करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की व्यवस्था प्रस्तावित है।
एडवोकेट पुष्पेंद्र भारद्वाज
कार्यकारिणी सदस्य दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार ऐसासियेशन
-किसान गरीब आम आदमी सरकार से बहुत उम्मीद लगाए बैठा था लेकिन सपना टूटा
किसान को विशेष उम्मीद थी क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था किसानी पर टिकी हुई है । मजदूर को उम्मीद थी गरीब को उम्मीद थी होली का मौका है सरकार कोई तोहफा देगी त्यौहार के टाइम पर लेकिन सरकार की तरफ से कोई घोषणा नहीं
सातवा बजट लंबाई के हिसाब से लंबा बजट सात लाख करोड़ का लेकिन आंकड़े बाजी और निगाह थी 2024 पर आम आदमी गरीब आदमी तुरंत की उम्मीद रखता है।
इंद्रजीत टीटू:रालोद नेता