22HREG466 कुशीनगर में कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पूर्वांचल के लिए बड़ा तोहफा: डाॅ. धर्मेंद्र सिंह
– किसान, नौजवान, महिला व गरीबों का उत्थान करने में कारगर होगा बजट
– गोरखपुर में औद्योगिक गलियारा बनने से यहां के विकास को लगेंगे पंख
गोरखपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष और एमएलसी डाॅ धर्मेंद्र सिंह ने कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा को पूर्वांचल के लिए बड़ा तोहफा बताया है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार के वर्ष 2023-24 के बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह बजट किसान, नौजवान, महिलाओं और गरीबों का उत्थान में कारगर साबित होगा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत बजट प्रदेश के लिए ग्रोथ इंजन बनेगा। गोरखपुर में औद्योगिक गलियारा यहां के विकास को और ऊंचाई देगा तथा रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वित्त मंत्री ने पूर्वांचल की विशेष योजनाओं के 525 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जो यहां के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र के लिए पर्याप्त बजट दे जनहित में बड़ा कदम उठाया गया है। छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन के लिए 3600 रुपए का प्रावधान कर सरकार ने युवा पीढ़ी को सशक्त तो किया ही है, इन्हें रोजगार परक बनाने का कार्य भी किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट में सभी वर्गो के हित का ख्याल रखा गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास की मंशा को पूरा करने का कार्य हुआ है।