कांग्रेस की सिर फुटव्वल से भाजपा को लाभ मिलेगा : खजानदास

Share

21HREG85 कांग्रेस की सिर फुटव्वल से भाजपा को लाभ मिलेगा : खजानदास

देहरादून, 21 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में नाराजगी बढ़ गई है। या यूं कह लें कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में सिर फुटौव्वल की स्थिति स्थिति पैदा हो गई है।

एआईसीसी की सूची में नाम न होने के चलते कांग्रेस के कई नेता नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इस बावत पूर्व नेता प्रतिपक्ष चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने भी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को कटघरे में खड़ा किया है। इस प्रकरण से जहां कांग्रेस में आपसी खींचतान जारी है वहीं भाजपा विधायक खजानदास ने इस पर चुटकी ली है। राजपुर रोड से विधायक व प्रदेश प्रवक्ता खजान दास ने कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस में अंदरूनी कलह चल रही है। उससे भाजपा को और मजबूती मिलेगी।

उन्होंने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका पूरा फायदा मिलेगा और राज्य की सभी 5 लोकसभा सीटों पर पिछले चुनाव की भांति आने वाले चुनाव में जीत हासिल होगी।