चौथी मंजिल पर चढ़ा युवक, पुलिस को नीचे उतारने के लिए बहाना पड़ा पसीना

Share

21HREG113 चौथी मंजिल पर चढ़ा युवक, पुलिस को नीचे उतारने के लिए बहाना पड़ा पसीना

हरिद्वार, 21 फ़रवरी (हि.स.)। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की शिवालिक नगर कालोनी में एक युवक के मकान की चौथी मंजिल पर चढ़कर नीचे कूदने की धमकी से हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बामुश्किल युवक को नीचे उतारा। इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को न्यू शिवालिकनगर स्थित एफ ब्लॉक में रहने वाला 32 वर्षीय करण सिंह पुत्र बुध सिंह अपने मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गया और वहां से नीचे कूदने की बात कहने लगा। युवक के चौथी मंजिल पर चढ़ने और वहां से कूदने की धमकी देने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। रानीपुर पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए एंबुलेंस व दमकल की गाड़ी को भी बुलाया। पुलिस ने युवक से नीचे उतरने की अपील की, किन्तु उसने किसी की ना सुनी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को नीचे उतारकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक थोड़ा मानसिक रूप से बीमार है।