19HCRI32 आगरमालवा : 8 लाख की अफीम के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आगरमालवा, 19 फ़रवरी (हि.स.)। आगरमालवा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आठ लाख रूपये कीमती अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त करने में सफलता हांसिल की है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने बताया कि नीमच-भोपाल राजमार्ग-41 पर आगरमालवा स्थित कानड़ मार्ग वाली गणेश घाटी पर सारंगपुर की और से आ रहे एक ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें ड्रायवर सीट के नीचे छिपाया गया एक झोला मिला जिसमें दो किलो 585 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक मोहनसिंह पुत्र नारायणसिंह 28 वर्ष निवासी ग्राम मदकोटा थाना बड़ौद जिला आगरमालवा को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में आरोपित ने बताया कि अफीम वह मणिपुर से लेकर आ रहा था जिसे बड़ौद में डिलीवरी दी जानी थी।
जब्त की गई अफीम की कीमत आठ लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने बीस लाख रूपये मूल्य का ट्रक भी जब्त किया है। पुलिस मामले में आरोपित से आगे पूछताछ कर रही है।