श्योपुर: भंडारे से लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, चार की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

Share

19HREG364 श्योपुर: भंडारे से लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, चार की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

– श्यामपुर और रघुनाथपुर के बीच हुआ हादसा

श्योपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। सुखवास गांव में भवागत कथा के समापन कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरी एक ट्रेक्टर-टॉली चालक को नींद का झोंका आने के कारण पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और श्योपुर जिला चिकित्सालय में चल रहा है। हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक अपने ट्रेक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया। जबकि ट्रॉली मौके पर ही पड़ी रही। रघुनाथपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रविवार को विजयपुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले सुखवास गांव में श्रीमद भागवत कथा का भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन से पूर्व की रात्रि में सुड्डा कार्यक्रम के चलते कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले लोग पूरी रात्रि को जागते रहे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में राधेन कैमारा के अलावा आसपास के कुछ गांवों के लोग भी सवार थे, तभी तेज रफतार में दौड रही ट्रैक्टर-ट्रॉली इकडोरी मोड से जैसे ही गोरस-श्यामपुर हाइवे पर दौडी,वैसे ही उसका संतुलन रफतार अधिक होने की वजह से बिगड गया और ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने ट्रॉली में दबे लोगो को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया,जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया। इस हादसे में संदीप केवट 14 वर्ष पुत्र रामखिलाडी केवट, रेखा केवट 28 वर्ष पत्नी बंटी केवट, हाकिम केवट 35 वर्ष पुत्र हरेत निवासी राधेन कैमारा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला कम्मूदी बाई 60 वर्ष पत्नी बाबू केवट निवासी नितनवास की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रघुनाथपुर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर का कहना है कि, हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया है। मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

हादसे में ये हुए घायल: ट्रैक्टर- ट्रोली पलटने की घटना में पप्पू 55 वर्ष पुत्र जगनू केवट, सुशीला 45 वर्ष पत्नी पप्पू केवट, नरेश 25 वर्ष पुत्र रामस्वरूप केवट निवासी कांसेड राजस्थान, गीता 25 वर्ष पत्नी उमेश केवट, रबीना 14 वर्ष पुत्री उमेश केवट,सूरज 14 वर्ष पुत्र बंटी केवट,सचिन 13 वर्ष पुत्र बंटी केवट निवासी राधेन कैमारा, रामदयाल 60 वर्ष पुत्र पतराम निवासी रामबाडी, लोगश्री 50 वर्ष पत्नी अमरा निवासी रहूगांव, चरणदी 25 वर्ष पत्नी रामलखन निवासी रहू गांव,हलके 35 वर्ष पुत्र विशाल निवासी घूघस ,कल्ला 30 वर्ष पुत्र परीक्षित निवासी राधेन कैमारा, रेखा 30 वर्ष पत्नी हल्के निवासी घूघस, खैरी 16 वर्ष पुत्री विशाल निवासी घूघस,कान्हा 44 वर्ष पुत्र हल्के निवासी घूघस,राधा पत्नी हल्के निवासी घूघस,उम्मेदी 50 वर्ष पत्नी हरीसिंह निवासी राधेन, हरीसिंह 53 वर्ष पुत्र चिंरोजी,रवि 12 वर्ष पुत्र जल्लू,बंडा पुत्र रामफूल रंजीत 12 वर्ष पुत्र शिव सिंह, धु्रव 14 वर्ष पुत्र हाकिम, अंकेश 14 वर्ष पुत्र जगमोहन निवासी राधेन, पांच्या 60 वर्ष पुत्र पप्पू केवट निवासी राधेन केमाराकलां जिला मुरैना शामिल है।