आरएसएस का दो दिवसीय हुई कबड्डी प्रतियोगिता

Share

19HREG258 आरएसएस का दो दिवसीय हुई कबड्डी प्रतियोगिता

-खेल व्यक्तित्व के विकास के साथ देश के लिए भी उपयोगी : संजय

देहरादून, 19 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) उत्तरी महानगर की ओर से आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को हो गयी। प्रतियोगिता के फाइनल रोमांचक मुकाबले में डीएवी पीजी कॉलेज ने बाजी मारी।

इस मौके पर आरएसएस के सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय ने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि खेल व्यक्तित्व के वृद्धि और विकास के साथ देश के लिए भी उपयोगी होता है। भारत में खेले जाने वाले खेलों से राष्ट्रीयता की भावना जागृत होती है। कबड्डी का खेल टीम को संघर्ष करने के लिए प्रेरित करती है।

कार्यक्रम के अंत में महानगर संघचालक चंद्रगुप्त विक्रम ने इस आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

गुरुवार सुबह 8 टीमों में क्वार्टर फाइनल मैच प्रारंभ हुआ। पहला सेमीफाइनल मसूरी नगर और एमपीजी कॉलेज मसूरी के बीच खेल गया है, जिसमें एमपीजी ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच डीएवी पीजी कॉलेज व तपोवन नगर में डीएवी फाइनल के लिए प्रवेश किया। इसके बाद एमपीजी कॉलेज मसूरी और डीएवी पीजी कॉलेज में रोमांचक फाइनल मुकाबले में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने बाजी मारी। कबड्डी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में तपोवन नगर के विजेंद्र चौहान को प्रदान किया गया। प्रथम स्थान की ट्रॉफी व नगद पुरस्कार डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून,द्वितीय स्थान पीजी कॉलेज मसूरी और तृतीय स्थान तपोवन नगर को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में प्रांत व्यवस्था प्रमुख सुरेंद्र मित्तल, विभाग कार्यवाह अनिल नंदा उदयपाल सिंह (विभाग बौद्धिक प्रमुख), उमादत्त सेमवाल (विभाग सेवा प्रमुख) रविंद्र चौहान (सह विभाग कार्यवाह) सह प्रांत शारीरिक प्रमुख आशीष ओबरॉय,महानगर प्रचारक राकेश, महानगर कार्यवाह अरुण शर्मा, सह महानगर कार्यवाह भानु चमोली,सुरेंद्र चौहान,गंभीर रावत, प्रेम चमोला, हरीश रतूड़ी, मनोज रयाल, रूपक पुरी,आनंद प्रकाश, बलदेव पराशर,सुमन उपस्थित रहे।