01HREG78 धारः पर्यटन नगरी मांडू में खोह में लटके मिले युवक-युवती के शव
धार, 1 फरवरी (हि.स.)। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में नालछा से लगी गहरी गिदीआ खोह में बुधवार सुबह एक युवक और युवती के शव लटके हुए मिले हैं। सुबह पशु चराने गए आसपास के ग्रामीणों में खाई के बीच शवों को लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, करीब 1500 मीटर गिदिया खोह में बुधवार सुबह युवक-युवती के शव बरामद हुए हैं। ग्रामीणों की सूचना पर मांडू और नालछा का पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। फिलहाल युवक और युवती का शव खाई में फंसे हुए हैं। पुलिस शवों को बाहर निकालने के प्रयास कर रही है। इसके लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा जमा है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। मृतक युवक-युवती नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।