31HREG103 इटावा में 264 जोड़ों ने अग्नि के साथ फेरे लेकर की नव दांपत्य जीवन की शुरुआत
– सदर विधायक सरिता भदौरिया ने आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इटावा, 31 जनवरी (हि.स.)। जनपद में प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 264 जोड़ों ने मंगलवार को सात फेरे लेकर नए दांपत्य जीवन की शुरुआत की।
कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर सभी के उज्जवल दांपत्य जीवन की कामना की। योजना के तहत नव दम्पतियाें को नगद धनराशि और सोने-चांदी के आभूषण सहित गृहस्थ जीवन में रोजाना काम आने वाला सामान दिए गए।
उन्होंने बताया कि सभी नव जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए भविष्य की बधाई दी। बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है और इसे लेकर लोग योगी सरकार की सराहना कर रहे हैं।