31HREG106 हज यात्रा के आवेदन में देरी पर अनीस मंसूरी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
लखनऊ, 31 जनवरी (हि.स.)। हज-2023 की गाईडलाइन व आनलाइन आवेदन फार्म में अत्याधिक विलम्ब होने पर पसमांदा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
अनीस मंसूरी ने कहा कि मुसलमानों की कुल आबादी का 85 प्रतिशत पसमांदा मुसलमान हैं । सबसे ज्यादा हज यात्रा पर परमांदा समाज ही जाता है। फार्म देर से भरे जाने से लोगों को हज खर्च का अभी तक पता नहीं चला है इससे उनको पैसों की व्यवस्था करने में दिक्कत होती है।
अनीस मंसूरी ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि अगर समय से हज गाईडलाइन और ऑनलाइन आवेदन फार्म जारी हो जाते तो मक्के और मदीने में उनको अच्छी रिहाइश मिलती। दूसरे देशों की सरकारों ने मक्का मदीना में अपने-अपने हाजियों के लिए होटल बुक करा लिए हैं, अब मक्का और मदीना में छटे हुए कम सुविधाओं वाले होटल बचे हैं। भारत सरकार की इस गलती का खमियाजा हमारे पसमांदा हाजियों को उठाना पड़ेगा, हालांकि हज कमेटी ऑफ इंडिया हाजियों से पूरा खर्च वसूलेगी।