शराब पीकर वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने वाले दो चालक गिरफ्तार

Share

31HREG137 शराब पीकर वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने वाले दो चालक गिरफ्तार

नैनीताल, 31 जनवरी (हि.स.)। शराब पीकर लापरवाही से वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने पर दो वाहन चालकों के खिलाफ नैनीताल जनपद की खैरना चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल मुकदमा दर्ज कर लिया है, वरन उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।

खैरना चौकी पुलिस के अनुसार सोमवार 30 जनवरी 2023 को 2 वाहन चालकों के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर अलग-अलग स्थानों पर वाहन चलाकर दुर्घटना कर दी गई। पहली दुर्घटना में वाहन संख्या यूके04सीबी-8829 को 26 वर्षीय चालक त्रिलोक बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह निवासी तल्ली चनौली बजवाड़ थाना लंमगड़ा जिला अल्मोड़ा ने बागेश्वर से खड़िया लेकर हल्द्वानी आते हुए शराब के नशे में धुत होकर लापरवाही से दोपाखी के पास दुर्घटनाग्रस्त कर खाई में गिरा दिया।

इसके अलावा सोमवार को बागेश्वर से गैस के खाली सिलेंडर लेकर हल्द्वानी जा रहे ट्रक संख्या यूके04सीबी-1468 को 55 वर्षीय चालक कुंवर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी धौलाखेड़ा, हल्द्वानी जनपद नैनीताल ने शराब के नशे में धुत होकर तेजी और लापरवाही से वाहन चला कर छड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त कर सड़क पर पलटा दिया। इससे यातायात भी बाधित हो गया।

इन दुर्घटनाओं की सूचना पर खैरना पुलिस प्रभारी एसआई दिलीप कुमार ने आरक्षी प्रयाग जोशी के साथ मौके पर पहुंचकर जनता की मदद से वाहन चालक को सकुशल बचाया। जांच में उसके शराब पीकर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने मामला दर्ज कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।