30HREG359 दुनिया में शांति के लिए बापू के विचार ज्यादा प्रासंगिक : डॉ. जमुना प्रसाद सरोज
– अपना दल (एस) कार्यालय में राष्ट्रपिता को दी गई श्रद्धांजलि
लखनऊ, 30 जनवरी (हि.स.)। “मौजूदा दौर में दुनिया में शांति की स्थापना के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार और ज्यादा प्रासंगिक हो गए हैं। बापू के बताए रास्ते पर चलकर ही सही मायने में जीवन में शांति आएगी।” राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित अपना दल (एस) के कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक डॉ. जमुना प्रसाद सरोज ने यह बात कही।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह ने राष्ट्रपिता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बापू के बताए संदेश को अंगीकार करने पर ही सही मायने में गांव का समग्र विकास होगा और गांव के विकास से ही राष्ट्र का विकास होगा।
पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार ने कहा कि बापू के विचारों को जानने एवं उनके संदेश को अंगीकार करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी भी हिंसक हो ही नहीं सकता है। आज दुनिया के लगभग हर देश में बापू की प्रतिमा स्थापित है, जो कि हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है।
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी केके पटेल, राष्ट्रीय सचिव विनोद गंगवार, युवा मंच के प्रदेश महासचिव संजीव सिंह राठौर, अधिवक्ता राकेश वर्मा, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय सिंह पगार, बस्ती जनपद के जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।