30HREG370 दुनिया बदल रही, समय के साथ चलना जरूरी : विजय गुप्ता
-भाजपा की डाटा प्रबंधन एवं उपयोगिता विषयक कार्यशाला
सोनभद्र, 30 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र इकाई ने सोमवार को जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज में ‘डाटा प्रबंधन एवं उपयोगिता’ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में क्षेत्रीय संयोजक आईटी विभाग विजय गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, अनूसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प कर दीप प्रज्जवलित किया। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर तक सरल ऐप के उपयोग को लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।
विजय गुप्ता ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग करने में भाजपा सदैव आगे रही है। डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत भाजपा ने मिस्ड कॉल से दल की सदस्यता लेने में प्रारंभ की थी। इस नवाचार का प्रारंभ करने का फायदा ये हुआ है कि पार्टी की सदस्यता 10 करोड़ पहुंच गई। आज सदस्यता 18 करोड़ जा पहुंची है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस नवाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। देश में आई कोरोना महामारी के भयावह दौर में लोगों को राहत पहुंचाने की दिशा में किए गए हर कार्य का आधार डिजिटल प्लेटफार्म ही रहा। राष्ट्र की जनता को इस अवसाद से निकालने के लिए वर्चुअल बैठक एवं सभा कर प्रधानमंत्री ने इस प्लेटफार्म का बखूबी उपयोग किया। दुनिया बदल रही है यदि समय के हिसाब से नहीं चला जाए तो हम पिछड़ जाएंगे, इसी भावना के साथ प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यशाला का आयोजन सभी मंडलों तक करना है।इसके लिए मंडलों की एक टीम बनाई गई है।
कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने की। कार्यशाला में रामसुन्दर निषाद, संतोष शुक्ला, विशाल गुप्ता, आई टी जिला संयोजक अभय सिंह, सोशल मिडिया संयोजक मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, ओमप्रकाश दूबे, अशोक मौर्य, जीत सिंह खरवार, कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष महामंत्री, सोशल मीडिया आईटी विभाग के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।