30HREG402 महराजगंज में 39.50 प्रतिशत हुआ मतदान
-4001 पुरुष तथा 1107 महिला वोटर्स ने डाले वोट
-कुल मतदाताओं की संख्या रही 13 हजार 78
महाराजगंज, 30 जनवरी (हि.स.)। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। 39.50 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान महराजगंज में कुल 5108 मतदाताओं ने वोट डाला। इनमें पुरुषों की संख्या 4001 तथा महिलाओं की संख्या 1107 रही।
मत पेटिकाओं को गोरखपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में जमा कराया गया है। महाराजगंज से मत पेटिकाओं को जिला प्रशासन की देखरेख में वहां पहुंचाया गया।
महाराजगंज जिले में गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 13 हजार 78 मतदाताओं में से 9374 पुरुष तथा 3704 महिला वोटर शामिल रहे। इनके लिए जिले में 15 मत देय स्थल बनाया था, जिन्हें 12 सेक्टरों में बांटा गया था।
सोमवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने मतदान स्थलों का निरीक्षण करते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।