30HREG408 उप्र जैन विद्या शोध संस्थान का 33वां स्थापना दिवस मंगलवार को
-लखनऊ के गोमतीनगर स्थित अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में होंगे विविध कार्यक्रम
लखनऊ, 30 जनवरी (हि.स.)। उप्र जैन विद्या शोध संस्थान (संस्कृति विभाग, उप्र) का 33वां स्थापना स्थापना कल यानि 31 जनवरी को गोममतीनगर, विपिन खण्ड स्थित अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान प्रेक्षागृह में मनाया जायेगा। यह जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ राकेश सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ’अनेकान्त सिद्धांत की प्रासंगिकता’ विषय पर विद्वत संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। बताया कि महिला मण्डल, गोमतीनगर की ओर से लघु नाटिका का प्रस्तुत की जायेगी। इसके अलावा निबन्ध एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता भी कराई जाएगी, जिसमें 100 विद्यार्थी प्रतिभागिता करेंगे।
शाम को सम्मान एवं समापन समारोह होगा, जिसमें मुख्य अतिथि संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह होंगे। इस अवसर पर होने वाले सम्मान समारोह में अतिथि डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के साथ शैक्षिक और शोध के लिए जैन संस्थान के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया जायेगा, जिसमें कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह बतौर सम्मानित अतिथि सम्मलित होंगे। इसके अलावा तीर्थंकरो उद्भव की पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। स्थापना दिवस के समस्त कार्यक्रम प्रो.(डॉ.) अभय कुमार जैन के दिशादर्शन में सम्पन्न होंगे।