30HREG56 खुले में शराब पार्टी कर रहे 10 लोगों का नैनीताल पुलिस ने किया चालान
नैनीताल, 30 जनवरी (हि.स.)। सरोवर नगरी में कुछ सैलानी यह मानकर आते हैं कि यहां आएंगे और बिना किसी रोकटोक के मनमर्जी करेंगे। इस मनमर्जी में खुलेआम नशा करना और अन्य वर्जनाओं को तोड़ना-हुड़दंग करना होता है।
पर्यटन स्थलों पर गंदगी फैलाने, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर ने ’ऑपरेशन मर्यादा के तहत’ थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया। नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य मार्ग और पहाड़ की चोटियों में बैठकर शराब पार्टी कर रहे कुल 10 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही उन्हें हिदायत दी कि भविष्य में इस प्रकार के कृत्य ना करें।