03HREG143 नैनीताल में शीतकाल के लिए बंद होने लगे कुछ होटल
नैनीताल, 03 जनवरी (हि.स.)। सरोवर नगरी नैनीताल में नए वर्ष के स्वागत का उत्साह अब शांत पड़ने लगा है। अभी नगर की मुख्य कार पार्किंग वाहनों से भरी है पर नगर में सैलानियों एवं वाहनों की संख्या भी कम दिख गई है। वहीं नगर के कुछ चुनिंदा होटल अपनी परंपरा को जारी रखते हुए शीतकाल के लिए मंगलवार से बंद होने प्रारंभ हो गए हैं।
नगर के मॉल रोड तल्लीताल स्थित होटल एलफिंस्टन के स्वामी बृज साह ने बताया कि वह शुरू से शीतकाल में नव वर्ष के बाद अपने होटल को बंद करते हैं। अब होटल करीब दो माह बाद होली पर खुलेगा। इससे होटल के कर्मियों एवं होटल प्रबंधन को भी आराम मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में पहाड़ों व खासकर नैनीताल के लोग शीतकाल में अत्यधिक ठंड हो जाने पर हल्द्वानी या तराई-भाबर के क्षेत्रों में शीतकालीन प्रवास पर चले जाते थे लेकिन बदली मौसमी परिवर्तन की स्थिति में अब तराई-भाबर के क्षेत्रों में शीतकाल में बर्फबारी के समय को छोड़कर पहाड़ों से अधिक ठंड महसूस होती है। क्योंकि वहां इस दौरान कई दिन पूरे दिन कोहरा छाया रहता है और धूप नहीं आती, जबकि नैनीताल सहित पहाड़ों पर आसमान साफ रहता है और अच्छी गुनगुनी धूप खिलती है।
अलबत्ता आसमान के साफ रहने से रात्रि में काफी पाला पड़ता है और इस कारण सुबह-शाम व रात्रि में काफी ठंड रहती है। इन स्थितियों में अब सीमित लोग ही शीतकाल में मैदानी क्षेत्रों के शीतकालीन प्रवास पर जाते हैं, और गिने-चुने होटल ही शीतकाल में बंद होते हैं। यह भी है अब शीतकाल में भी नगर में सैलानियों का आना रुकता नहीं है और इस दौरान भी नगर में खासकर सप्ताहांत पर सैलानियों की अच्छी संख्या में मौजूदगी व रौनक रहती है।