04HCRI1 सेवानिवृत्त रेलवे ड्राइवर ने जमीन बेचने के नाम पर लगाया 8 लाख रुपये हड़पने का आरोप, केस दर्ज
– थाना कटघर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया धोखाधड़ी और धमकी देने का केस
मुुरादाबाद, 3 जनवरी (हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र निवासी रेलवे से सेवानिवृत्त रेलवे ड्राइवर ने थाना कटघर पुलिस को दी तहरीर में जमीन बेचने के नाम पर 8 लाख रुपये लेकर हड़प का आरोप लगाया। पीड़िता ने रकम वापस मांगी तो आरोपित धमकी देने लगे। पीड़ित की शिकायत पर कटघर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज किया है।
कटघर के गांव देवापुर निवासी छिद्दा अली मार्च 2020 में रेलवे के चालक पद से रिटायर्ड हैं। उन्होंने कटघर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके मकान के बगल में कुरबान अली की 708 गज जमीन है। कुरबान अली ने 7 दिसंबर 2020 को उक्त जमीन का सौदा दो हजार रुपये प्रति गज के हिसाब से किया। दो लाख रुपये बयान ले लिया। आरोपी कुरबान अली ने अपने साथी कुंवरपाल से नोटरी स्पाम्प कराके एक रसीद भी छिद्दा अली के बेटे इसतेखार खान के नाम से दे दी और कुछ दिन बाद जमीन बेचने की बात कहा। इसके बाद अलग-अलग समय में एक लाख और पांच लाख रुपये और ले लिए।
इस तरह आरोपियों ने कुल आठ लाख रुपये ले लिए। इसके बाद कुंवरपाल ने छिद्दा अली से कहा कि पहले वह जमीन अपने नाम करा ले फिर उनके नाम कर देगा। पीड़ित के अनुसार तभी से वह कुरबान अली ओर कुंवरपाल के यहां चक्कर काअ रहा है, लेकिन दोनों ने जमीन का बैनामा उनके नाम नहीं किया। 12 दिसंबर को छिद्दा अली ने दोनो से एक बार फिर बैनामा करने को कहा तो दोनों गाली गलौज करने लगे। पैसे वापस मांगने पर धमकी देने लगे। परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई।