02HREG338 अशोकनगर: सम्मेद शिखर जी तीर्थ क्षेत्र बचाने के लिए घंटा बजाकर प्रदर्शन, पीपी बजाकर पहुंचे सांसद के घर
अशोकनगर, 02 जनवरी(हि.स.)। जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध यहां लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जैन समाज के युवाओं के द्वारा घंटा बजाकर प्रदर्शन किया तो पीपी बजाकर सांसद के घर पहुंचे। शहर में बढ़ी संख्या में जैन समाज के युवा एकत्रित होते हुए घंटा और पीपी बजाते हुए विदिशा रोड़ स्थित सांसद केपी यादव के घर पहुंचे।
जैन समाज के द्वारा सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन के तहत केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि सांसद केपी यादव के घर पहुंचकर उन्हें पत्र सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि विगत दिनों से उक्त विषय पर सरकार द्वारा जैनों के आस्था केन्द्र पवित्र तीर्थ सम्मेद शिखर जी (मधुवन) झारखंड को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने के विरोध में जैन समाज अपना विरोध लगातार कर रही है। सांसद से मांग करते हुए कहा कि वे शिखर जी जैसे पवित्र तीर्थ घोषित करने के लिए अपनी आवाज बुलंद करें।
एक दिन पूर्व मुंडन कराकर किया प्रदर्शन
सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र बचाने के लिए रविवार को जिले के मुंगावली में जैन समाज के लोगों द्वारा मुंडन कराकर प्रदर्शन किया गया। तथा इसके पूर्व यहां मशाल जुलूस निकालकर एवं भाजपा नेताओं के काफिले के आगे काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया जा चुका है।
सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध यहां लगातार बढ़ाता जा रहा है, जैन समाज के लोग यहां विरोध में लगातार अनूठे तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं।