01HREG107 वर्तमान समय में परिवारों को टूटने से बचाने के लिए प्रबोधन अत्यन्त आवश्यक
-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड भीमताल का परिवार प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित
नैनीताल, 01 जनवरी (हि.स.)। मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट स्थित शहीद हीरा बल्लभ भट्ट राजकीय इंटर कालेज में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड भीमताल के तत्वावधान में परिवार प्रबोधन कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक नरेन्द्र जी ने कहा कि वर्तमान समय में जब परिवार टूट रहे हैं, आपसी रिश्तों की मिठास खत्म हो रही है। घर के बुजुर्गों का सम्मान नही हो रहा, लोग झूठी आधुनिकता के पीछे भाग रहे हैं, ऐसे विपरीत समय में परिवार के लिए प्रबोधन अत्यन्त आवश्यक हो गया है। विशिष्ट अतिथि पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के संरक्षक कामेश्वर प्रसाद काला ने कहा कि परिवार समाज की नियंत्रित करने वाली पहली कड़ी है। इसलिए परिवार को टूटने से बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम सतत रूप से होने चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. किशनवीर सिंह शाक्य ने भक्ति गीत प्रस्तुत करने के साथ शैक्षिक, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के लिए परिवारों को संस्कारित करने की जरूरत पर बल दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम में चोपड़ा, डांगर की बालिकाओं ने स्वागत गीत व गेठिया की बालिकाओं ने भक्ति गीत तथा चोपड़ा और ज्योलीकोट की बालिकाओं ने कुमाउंनी संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में आरएसएस के सह जिला कार्यवाह मधुसूदन जी, हरगोबिंद रावत, डॉ. ललित जोशी, जोगा राम, पवन, रामध्यान, रजनी देवी, बेबी साहनी, गंगादेवी, अंजली आर्या, गंगा, नितिन आर्या, विकास व दीपक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन डा.माधव प्रसाद त्रिपाठी ने किया।