मुख्यमंत्री शिवराज ने किये शिरडी साई बाबा के दर्शन, प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

Share

01HREG32 मुख्यमंत्री शिवराज ने किये शिरडी साई बाबा के दर्शन, प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

भोपाल, 1 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ष की भांति इस बार भी नए साल की शुरूआत पर अपने परिवार के साथ शिरडी साई बाबा के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने शनिवार रात को पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय के साथ शिरडी के साई बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री शिवराज ने साईं बाबा से मध्यप्रदेश की जनता के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की। साथ ही नव वर्ष का संदेश देते हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और मास्क पहनने की अपील भी की।

मुख्यमंत्री चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर वीडिया शेयर करते हुए अपने संदेश में कहा ‘सभी प्रदेशवासियों व देशवासियों को नए साल की पूर्व संध्या पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। सब सुखी हों, सब निरोग हों, सबका कल्याण हो। हमारा देश व मध्यप्रदेश प्रगति एवं विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे। ईश्वर हमें सद्बुद्धि दे, सन्मार्ग पर चलाए रखे ताकि हम जनता की बेहतर सेवा कर पाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे शिर्डी आते हुए कई वर्ष हो गए हैं और यहीं मैं नए साल की कार्य योजना बनाता हूँ। शिर्डी से जाते ही अपने सारे मंत्रियों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक करता हूं और वहीं से नए साल के रोडमैप पर हमारा काम प्रारंभ हो जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बनाया है। देश को 2026 तक $5 ट्रिलियन की इकॉनमी बनाना है, इसके लिए मध्यप्रदेश को $550 बिलियन की इकॉनमी बनाएंगे। प्रदेश की प्रगति व विकास के लिए प्रत्येक क्षण महत्वपूर्ण है। जनता के कल्याण के लिए नया संकल्प लेकर मैं शिर्डी से निकलता हूँ। अगले सालभर प्रदेश में होने वाले कामों का रोडमैप हमने बनाया है। हम पूरी ऊर्जा व क्षमता से प्रदेश की जनता के साथ अपने मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाएंगे।