01HREG93 नैनीताल में मध्य रात्रि के बाद तक चला नए वर्ष का जश्न, अति उल्लास के साथ सिर भी फूटे
-ऐसी रही बीतते साल की आखिरी शाम और नए वर्ष का पहला दिन…
नैनीताल, 01 जनवरी (हि.स.)। पर्यटन नगरी-सरोवर नगरी नैनीताल में नए वर्ष के स्वागत का जश्न उत्साह व उल्लास के साथ मध्य रात्रि के बाद तक चला। कोरोना के दो वर्ष के व्यवधान और उससे पूर्व भी दो वर्ष के यानी कुल 4 वर्षों के बाद नगर में किए गए विशेष प्रबंधों के बीच रात्रि एक-दो बजे तक भी नगर में कई लोग नए वर्ष के अति उत्साह में हुड़दंग भी करते नजर आए।
नए वर्ष के स्वागत में खासकर शराब का नशा भी हावी रहा। इस दौरान छिटपुट मारपीट की घटनाएं भी हुईं। ऐसी ही एक घटना में नगर के तल्लीताल क्षेत्र में नव वर्ष मनाने घर आए एक युवक का नाबालिग किशोरों ने पत्थरों से सिर फोड़ दिया। उसके सिर में रात्रि दो बजे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में करीब आधा दर्जन टांके लगाने पड़े। उसका महंगा आईफोन भी छीन लिया गया। गनीमत रही कि सुबह मोबाइल क्षतिग्रस्त अवस्था में वापस लौटा दिया गया।
इधर, नए वर्ष के पहले दिन की शुरुआत मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई। लोगों ने अपने घरों में पूजा से नए वर्ष की शुरुआत की। साथ ही नगर की आराध्य देवी माता नयना के साथ नगर के सबसे पुराने पाषाण देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की गई। नगर के मंदिरों के साथ निकटवर्ती घोड़ाखाल एवं कैंची धाम मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। लोगों ने नए वर्ष के लिए कुछ पुरानी बुरी आदतों को त्यागने और कुछ नया बेहतर करने के नए संकल्प भी लिए।
यही नही लोग पूरे दिन लोग सोशल वीडियो पर नए वर्ष के शुभकामना संदेशों के जवाब देने और खास परिचितों को फोन पर बधाई देने में व्यस्त रहे। इस दौरान नगर की मुख्य कार पार्किंग वाहनों से भरी रही, नैनी झील में नौकायन और मॉल रोड में टहलते काफी संख्या में सैलानी नजर आए। अलबत्ता, नगर में शांति महसूस की गई। आसमान में बादलों की मौजूदगी के साथ सूर्यदेव की आंखमिचौली के साथ धूप-छांव का खेल चलता रहा, और ठंड महसूस की गई।