मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में लगाए गुलमोहर, आंवला और पिथोरिया के पौधे

Share

10HREG61 मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में लगाए गुलमोहर, आंवला और पिथोरिया के पौधे

भोपाल, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान में गुलमोहर, आंवला और पिथोरिया के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ दुष्यंत कुमार पाण्डुलिपि संग्रहालय के रामराव वामनकर, राजुरकर राज, कैलाश और विपिन बिहारी वाजपेयी ने भी पौधे लगाए।

इसके अलावा बैरसिया जिला भोपाल के समाजसेवी दीपक दुबे ने अपनी जन्म वर्षगांठ पर पौधरोपण किया। दुबे के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान अपने संकल्प के चलते प्रतिदिन पौधारोपण करते हैं। साथ ही आमजन से भी जन्मदिन, वर्षगांठ पर एक पौधा लगाने का आव्हान करते हैं।