अनूपपुर:ठिठुरन भरी ठंड में गोद लिए गांव में पहुंचकर लोकसेवा प्रबंधक ने बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

Share

09HREG17 अनूपपुर:ठिठुरन भरी ठंड में गोद लिए गांव में पहुंचकर लोकसेवा प्रबंधक ने बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

अनूपपर, 9 दिसंबर (हि.स.)।जिले के चारों विकासखंड अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, जिपं. सीईओ एवं सभी शासकीय सेवकों ने गोद लिया था और समय – समय पर अपने गोद लिए गांव का भी निरीक्षण करने पहुंचते रहते हैं। साथ ही भोजन की गुणवत्ता व अन्य, कमियों को दूर करने का प्रयास करते हैं।

लोक सेवा प्रबंधक अनूपपुर सोनू सिंह राजपूत ने परियोजना जैतहरी अंतर्गत अमगवां के आंगनवाड़ी केंद्र हर्री को गोद लिया था। शुक्रवार की सुबह उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र हर्री क्रमांक 2 का निरीक्षण किया। जहां बच्चों को ठिठुरन भरी ठंड में गर्म कपड़े स्वेटर, मोजे, फल, मिठाई का वितरण किया। इस दौरान स्व-सहायता समूह की शिकायत प्राप्त हुई, जिस संबंध में शिकायत का निराकरण किया तथा बच्चों को खेल के माध्यम से मनोरंजन करते हुए उत्साह के साथ पढ़ाया। कुछ माह पूर्व लोकसेवा प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत ने गोद लिए गांव में अचानक पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण भी किया और अपने हाथों से नन्हें नन्हे बच्चों को भोजन कराया था। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों को मिलने वाली तमाम सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।