08HREG371 अवध गौरव सम्मान से विभूषित किए गए विराज सागर दास
उ.प्र.संगीत नाटक अकादमी के वाल्मीकि प्रेक्षागृह में हुआ कार्यक्रम
लखनऊ, 08 दिसम्बर ( हि.स़.)। डॉ. अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास को गुरूवार को लखनऊ में आयोजित एक समारोह में अवध गौरव सम्मान प्रदान किया गया। समारोह का आयोजन एक निजी संस्था की ओर से किया गया। समारोह में श्री सागर के न आ पाने के कारण उनके प्रतिनिधि ने सम्मान ग्रहण किया।
गोमती नगर, उ.प्र.संगीत नाटक अकादमी के वाल्मीकि प्रेक्षागृह मे आयोजित समारोह में संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय दीप और जयश्री प्रिया गुप्ता ने डॉ अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास के प्रतिनिधि रवी अग्रवाल को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अवध गौरव सम्मान दिया। श्री सागर आकस्मिक कार्याे के कारण उपास्थित नहीं हो सके।
सम्मान समारोह के उपरान्त गायक अर्पित श्रीवास्तव और रिया ने अपनी सुमधुर आवाज में गणेश वंदना से भजन संध्या की शुरुआत की। उन्होंने भजन ‘ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन भजन को सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
भक्ति संगीत से सजे इस कार्यक्रम के अगले सोपान में गाया ‘मैली चादर ओढ़े, पायो जी मैने राम रतन धन पायो…, तोरा मन दर्पण कहलाये जैसे अन्य भक्ति रस में पगे भजनों को सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर किया। इस अवसर पर पूर्व एम. एल. सी. धनंजय गुप्ता, मध्य क्षेत्र के विधायक रविदास महरोत्रा, अशोक सिंह, अध्यक्ष राजद उत्तर प्रदेश, अचल महरोत्रा, राजेन्द्र गुप्ता, अरुण गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।