03HREG242 अनूपपुर: हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2024 तक का लक्ष्य निर्धारित: बिसाहूलाल सिंह
अनूपपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। आम जनों के बेहतरी के लिए भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत हर घर में नल से जल तथा हर जरूरतमंदों को पक्का मकान तथा खाद्यान्न की व्यवस्था जैसे अनेक हित संवर्धक महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2024 तक हर घर में नल से जल हर जरूरतमंद को पक्का मकान उपलब्ध कराने के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
यह जानकारी 03 दिसम्बर को ग्राम पड़रिया में रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना लागत 102.06 लाख तथा 20 लाख रुपये लागत से निर्मित सामुदायिक भवन चोई का लोकार्पण करते हुए प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने दी। इस अवसर पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, एसडीएम कमलेश पुरी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
खाद्य मंत्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं। हर पात्र हितग्राही को लाभान्वित करने के लिए भी गांव-गांव कार्य हो रहे हैं। सरकार नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं के लिए सतत् रूप से कार्य कर रही है। ग्रामीणों को आश्विस्त करते हुए कहा कि जो भी गांव में अब तक नल से जल की सुविधा प्राप्त नही हुई है, वहां भी आगामी समय में योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।