30HCRI34 जनसेवा केंद्र संचालक को घायल कर बदमाश तीन लाख लूटकर भागे
हरदोई, 30 नवम्बर (हि.स.) । मोटर साइकिल सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने सरेराह तमंचे की बट्ट मारकर जनसेवा केंद्र के संचालक को घायल कर उससे तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने नाकेबंदी करके बदमाशों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पाकर एसपी राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही खुलासे के लिए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीपुर निवासी राहुल द्विवेदी शाहाबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कल्लू आंझी स्टेशन पर जनसेवा केंद्र चलाते हैं। करीब 10:30 बजे के आसपास वह अपने घर से एक बैग में तीन लाख रुपये लेकर मोटर साइकिल सवार से जनसेवा केंद्र आ रहे थे।
राहुल की मोटर साइकिल सवार जैसे ही नगला गणेश मोड़ पर पहुंचा, वैसे ही मोटर साइकिल सवार पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश पीछे से आए। राहुल कुछ समझ पाता तभी उन्होंने तमंचे की बट्ट से राहुल के सिर पर वारकर घायल करते हुए तीन लाख की नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। राहुल ने विरोध किया तो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। दहशत में राहुल ने अपना बैग छोड़ दिया और बदमाश बैग लेकर फरार हो गए।
सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद सीएचसी पहुंचकर घायल से बातचीत की। पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घायल राहुल द्विवेदी को सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।