लामाचौड़ के छात्र रक्षित का अंडर 16 उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन

Share

28HNAT16 लामाचौड़ के छात्र रक्षित का अंडर 16 उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन

हल्द्वानी, 28 नवंबर (हि.स.)। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ के कक्षा 11 वीं के छात्र रक्षित डालाकोटी का, अंडर 16 उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। उनका उत्तराखंड की अंडर 16 क्रिकेट टीम में चयन होना स्वयं उनके, उनके परिवार व पूरे विद्यालय परिवार के साथ ही नैनीताल जिले के लिए भी अत्यधिक गर्व का विषय है।

रक्षित डालाकोटी आज दिनांक 28 नवम्बर 2022 को प्रातः बी.सी.सी.आई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्राफी में उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग करने चले गए हैं। रक्षित की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चीफ ट्रस्टी एवं प्रधानाचार्या ने रक्षित को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।