चालीस साल बाद रेलवे कर्मचारी आवास में मिला पीने का पानी

Share

28HREG81 चालीस साल बाद रेलवे कर्मचारी आवास में मिला पीने का पानी

हल्द्वानी, 28 नवंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन काठगोदाम शाखा के सभी पदाधिकारियों की अथक मेहनत रंग लाई है। गैंग संख्या 12बीके हेड क्वार्टर के बेरीपड़ाव स्थित 6 कर्मचारी आवासों में कई वर्षों से चल रहे पानी की समस्या अब दूर हो गई है। रेलवे ने दो लाख 26 हजार रुपये खर्च करके अपने कर्मचारियों के आवासों तक पानी पहुंचा दिया है।

यूनियन के संयुक्त शाखा मंत्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यहां पिछले 40 साल से पानी नहीं था। आईडब्ल्यू से 2लाख 26 हजार रुपये का वर्क स्टीमेट बनाकर इज्जतनगर मंडल को भेजा गया था। यूनियन के नगर मंडल और केंद्रीय मंडल के पदाधिकारी इस समस्या को दूर करने के लिए पिछले सात आठ साल से मेहनत कर रहे हैं।

इसके बाद मंडल कार्यालय से बना चेक केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी द्वारा नगर इकाई को भिजवाया गया और फिर यहां से उस धनराशि के चेक को उत्तराखंड जल संस्थान कार्यालय में जमा करवाया गया। और कल जल संस्थान ने इन आवासों तक पेयजल पहुंचा दिया। वर्षों बाद अपने घरों में पानी पाकर सभी कर्मचारी परिवार फूले नहीं समाए।