27HREG17 अंकिता भंडारी हत्याकांड : न्याय के लिए अनशन पर बैठी सरोजनी को पुलिस ने देर रात को उठाया
ऋषिकेश, 27 नवम्बर (हि.स.)। वनअंतरा रिजॉर्ट में रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकित भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अनशन कर रही सर सरोजिनी थपलियाल की हालत बिगड़ने पर शनिवार की देर रात पुलिस ने उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
अंकिता हत्याकांड में दोषियों को सजा दिलाने को लेकर युवा संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे ऋषिकेश हरिद्वार रोड पर अनशन कर रही सरोजिनी थपलियाल की हालत बिगड़ने पर छठे दिन शनिवार की देर रात को स्थानीय प्रशासन ने पुलिस की मदद से उन्हें उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसके बाद सूरज कुकरेती ने अनशन करने का मोर्चा संभाला।