अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज विराज ने फिर स्वर्ण पदक जीता

Share

27HSPO1 अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज विराज ने फिर स्वर्ण पदक जीता

जोशीमठ, 27 नवंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में जोशीमठ निवासी आईटीबीपी के शूटिंग कोच इंस्पेक्टर विराज कवाण ने पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर आईटीबीपी व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

भोपाल में 20 नवंबर से शुरू हुई राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में देशभर के ख्यातिप्राप्त निशानेबाज प्रतिभाग कर रहे हैं। सीमान्त जनपद चमोली के जोशीमठ नगर के निवासी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज विराज कवाण इससे पूर्व कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगताओं में देश को अनेक पदक दिला चुके हैं।

वर्ष 2008 में इस्लामाबाद में सैफ गेम्स के दौरान आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता मे विराज ने स्वर्ण पदक जीता तो वर्ष 2010 में आस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ शूटिंग प्रतियोगिता की अलग अलग स्पर्धाओं में दो कांस्य व एक रजत पदक देश के नाम किया।