26HSPO1 कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्वकप मैच की पारी को किया याद, कहा- 23 अक्टूबर हमेशा रहेगा खास
नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप 2022 के पहले मुकाबले में बेहतरीन मैच विजेता पारी खेलने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि वह दिन हमेशा उनके दिल में खास रहेगा और उन्होंने पहले कभी क्रिकेट के खेल में उस तरह की ऊर्जा महसूस नहीं की थी।
विराट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम पर 53 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की नाबाद 82 रनों की अविश्वसनीय पारी को अपनी “सर्वश्रेष्ठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारी” करार दिया।
विराट ने अपने पोस्ट में कहा, “23 अक्टूबर 2022 हमेशा मेरे दिल में खास रहेगा। क्रिकेट के खेल में ऐसी ऊर्जा पहले कभी महसूस नहीं की। वह कितनी बेहतरीन शाम थी।”
इस मुकाबले में पाकिस्तान द्वारा दिये गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने 31 रन पर 4 विकेट खो दिये थे। इसके बाद विराट ने हार्दिक पांड्या (40) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की।
जब भारत को 8 गेंदों में 28 रन चाहिए थे, विराट के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर लगातार दो छक्कों ने खेल को पूरी तरह से मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। सीधे बल्ले से लगने वाले इन दो छक्कों में से पहला छक्का अब क्रिकेट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ छक्का बन गया है। आईसीसी ने भी इसे यकीनन अब तक का सबसे महान एकल टी-20 शॉट कहा।
भारत ने आखिरी ओवर में स्पिनर मोहम्मद नवाज द्वारा फेंके गए एक्स्ट्रा का पूरा फायदा उठाते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ जीत हासिल की।