गंगा की सफाई के लिए कानपुर में मिनी हाफ मैराथन

Share

06HREG39 गंगा की सफाई के लिए कानपुर में मिनी हाफ मैराथन

कानपुर,06 नवम्बर(हि.स.)। नमामि गंगे योजना के तहत रविवार को कानपुर में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के अभियान के तहत जागरूकता लाने के लिए कानपुर वासी दौड़े। ग्रीनपार्क में सीआईआई कानपुर चैप्टर की ओर से स्वच्छ गंगा और स्वच्छ शहर की थीम पर हाफ मैराथन में लोग शामिल हुए।

गंगा की सफाई को लेकर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए भी मिनी मैराथन को चार चरणों में आयोजित किया गया। मैराथन में लगभग पांच हजार से अधिक लोगों ने शामिल हुए। सीआईआई, जिला प्रशासन और नगर निगम ने मिनी मैराथन में गंगा थीम सांग्स पर लोगों ने जमकर मस्ती भी की।

इक्कीस किलो मीटर दौड़े कानपुर वासी

स्वच्छ गंगा अभियान के तहत 4 बार में हाफ मैराथन आयोजित की गई। इस तरह 21 किलोमीटर दौड़ की शुरुआत ग्रीन पार्क से इस्कॉन मंदिर तक की रही जबकि मैराथन में 10 किलोमीटर की दौड़ ग्रीन पार्क से अटल घाट तक की गई, वहीं 5 किलोमीटर की दौड़ ग्रीन पार्क से रानी घाट चौराहा तक हुई। 2 किलोमीटर की दौड़ ग्रीन पार्क से परमट चौराहा से वापस ग्रीन पार्क में समाप्त हुई।

कानपुर मंडलायुक्त राजशेखर ने कहा-उम्मीद से अधिक लोग दौड़े

खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए ढोल-नगाड़ों के साथ मधुर संगीत भी बजाया गया। इस दौरान कानपुर मंडलायुक्त राजशेखर समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। रन फॉर गंगा थीम पर इसका आयोजन किया गया है। मंडलायुक्त का कहना है कि जितने लोगों के आने की उम्मीद थी, उससे अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है। जितने भी लोगों ने इस मिनी मैराथन में भाग लिया,उनमें भरपूर जोश और उत्साह दिखाई दिया।

गंगा स्वच्छ बनाने के लिए बड़ा अभियान

मिनी मैराथन की आयोजक सीआईआई के विकास जायसवाल ने बताया, कि कानपुर की छवि सुधारने के प्रयास में जागरूकता लाने के लिए आयोजन किया गया। मां गंगा स्वच्छ और निर्मल हो, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस मिनी मैराथन दौड़ में समाज के सभी लोग शामिल हुए । ग्रीनपार्क से शुरू होने वाली मैराथन में 5 साल के बच्चों से लेकर 75 साल के बुजुर्गो ने दौड़ लगायी। गंगा के साथ ही नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।