राशन कार्ड बनवाओ,एस्टीमेट की प्रक्रिया तेजी से पूरी करो : सीएम योगी

Share

06HREG57 राशन कार्ड बनवाओ,एस्टीमेट की प्रक्रिया तेजी से पूरी करो : सीएम योगी

– जनता दर्शन के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों के पेंच कसे

गोरखपुर, 06 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन लगभग 800 लोगों की शिकायतें सुनीं। इसके बाद वे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से रूबरू हुए।

इस दौरान सीएम योगी के तेवर काफी सख्त दिखे। जनता दर्शन में विभिन्न तरह की शिकायतों को सुनने के बाद थोड़े नाराज हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन जरूरतमंदों के राशन कार्ड नहीं हैं, उनके कार्ड बनवाओ। इलाज के लिए किसी को भटकना न पड़े। यदि कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो उसके उच्च स्तरीय इलाज में सरकारी आर्थिक सहायता के लिए एस्टीमेट की प्रक्रिया तेजी से पूरी करो। समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता से और सन्तुष्टिपरक ढंग से करो। जन-कल्याण के कार्यों में कोताही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी।

नेताओं-कार्यकर्ताओं से जनता दर्शन मे ही की मुलाक़ात

रविवार को करीब सौ से अधिक पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी ने सभी से जनता दर्शन के दौरान ही मुलाक़ात की। उनकी बातों को सुना और उन्हें संतुष्ट किया।