जंगल में पांच ट्रैकर रास्ता भटके, एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला

Share

01HNAT1 जंगल में पांच ट्रैकर रास्ता भटके, एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला

देहरादून, 01 नवम्बर (हि.स.)। जिले के थाना सहसपुर के कोटि ढलानी-भद्रराज जंगल में देररात ट्रैकिंग के दौरान पांच लोग रास्ता भटक गए। एसडीआरएफ ने सभी को सुरक्षित खोज निकाला। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार यह सूचना डीसीआर देहरादून ने एसडीआरएफ को दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम पोस्ट डाकपत्थर से सर्चिंग के लिए पहुंची। रेस्क्यू टीम व जिला पुलिस ने सघन सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद पांचों को खोजकर सकुशल थाना सहसपुर पहुंचाया गया।

निकाले गए लोगों का विवरण: नरेंद्र सिंह (22) ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर, सहदेव सिंह (22) ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर, संतोष सिंह (20) बोखरा स्टील सिटी झारखंड , जसपाल सिंह (18) कर्णप्रयाग चमोली और जसपाल (20) कर्णप्रयाग चमोली हैं।