शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सपा नेत्री रचना को किया गिरफ्तार

Share

28HREG327 शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सपा नेत्री रचना को किया गिरफ्तार

– बीएसएफ इंस्पेक्टर की संदिग्ध मौत पर परिजनों के साथ सड़क जाम कर रही थी सपा नेत्री

– पुलिस ने पति सहित सपा नेत्री को बिल्हौर एसडीएम कोर्ट में किया पेश

कानपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। बीएसएफ इंस्पेक्टर सत्यनारायण की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने सड़क जाम कर न्याय की मांग की। इस पर सपा नेत्री व पूर्व प्रत्याशी बिल्हौर विधानसभा रचना सिंह पति पकंज यादव के साथ पहुंच गई। उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर दी। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सपा नेत्री और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया और बिल्हौर एसडीएम कोर्ट में पेश किया।

शिवराजपुर के सुजान निवादा गांव निवाासी सत्यनारायण सविता (40) बीएसएफ में इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे। इन दिनों उनकी तैनाती पंजाब के गुरुदासपुर सेक्टर 113वीं बटालियन शिकार माछीयां में थी। गुरुवार को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और शुक्रवार को बीएसएफ के जवान उनका शव लेकर घर पहुंचे। इस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग कर दी। परिजनों संग ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और भारी फोर्स के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गये इसी दौरान समर्थकों संग सपा नेत्री रचना सिंह पति पंकज यादव के साथ पहुंच गई। सपा नेत्री परिजनों की मांग को जोर जोर से उठाने लगी और भीड़ बढ़ती गई। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पति सहित सपा नेत्री को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक आउटर तेज स्वरुप सिंह ने बताया कि रचना सिंह और उनके पति पंकज यादव द्वारा बीएसएफ जवान सत्यनारायण की मृत्यु पर उनके परिजनों की अनैतिक मांगों को लेकर उग्र होकर शान्ति- व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जा रहा था। मौके पर शान्ति-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है। मौके पर शान्ति-व्यवस्था कायम है।