टोरंटो गैस पाइप लाइन में लीकेज से उठी भीषण आग

Share

28HREG369 टोरंटो गैस पाइप लाइन में लीकेज से उठी भीषण आग

– आग की लपटों ने लिया विकराल रूप, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

मुरादाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के करूला स्थित एक पेट्रोल पम्प के सामने शुक्रवार शाम टोरंटो गैस पाइप लाइन में हुई लीकेज से भीषण आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते पल भर में आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जिससे पास पड़ोस के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी व आस-पास के घरों के लोग भी अपने-अपने घरों से बाहर निकाल आए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

थाना कटघर क्षेत्र के करूला स्थित एमएच पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पर रोज की तरह लोगों की आवाजाही थी। शाम करीब चार बजे अचानक टोरंटो गैस पाइप लाइन में लीकेज से आग लग गई। जैसे ही आग की लपटें उठीं तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और चार गाड़ियां भी मौके पर बुला ली गईं। इसके बाद टीम आग बुझाने में जुट गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दमकल कर्मियों ने आग पर एक घंटे में काबू पा लिया। टोरेंटो गैस पाइप लाइन में लीकेज होने से आग लगी थी। टोरेंटो कम्पनी के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर सप्लाई बंद करा दी गई है। टीम लीकेज ठीक करने में जुटी है।