17HCRI23 पशु चोर गिरोह के 3 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की बकरी बरामद
फिरोजाबाद, 17 अक्टूबर (हि.स.)। थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने सोमवार की रात्रि पशु चोर गिरोह के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसका खुलासा मंगलवार काे किया।
थानाध्यक्ष रसूलपुर कमलेश सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग बकरी चुरा कर ले जा रहे हैं। रविवार की रात्रि स्विफ्ट गाड़ी में बकरी डालकर ले जाने वाले शातिर बकरी चोर सौरभ सुनील चक पुत्र जगदीश निवासी शांति नगर उर्खरा रोड थाना सदर बाजार आगरा, सुल्तान कुरैशी पुत्र रशीद निवासी शेख रहीम मौहल्ला बन्ने वाले बाबा के पास कस्बा व थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा व बाबूराम पुत्र कालीचरन यादव निवासी लज्जाराम की ठार आलमपुर थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से एक स्विफ्ट गाडी नं UP 80 BM 1012 व 2 बकरी चोरी की बरामद की है।